मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर पुलिस ने हाईअलर्ट जारी किया है। खबरों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को इन हवाई अड्डों पर हाईजैक होने की जानकारी मिली है।
मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में जारी हुआ हाईअलर्ट-
- खबरों के अनुसार 23 लोगों द्वारा तीन विमानों का अपहरण करने की योजना है।
- सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार यह हाईजैक मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर होने की संभावना है।
- ख़बरों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को एक महिला ने मेल किया है।
- मेल के अनुसार महिला ने 6 लड़कों को साजिश के बारे में बात करते सुना था।
- इसके चलते हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- CISF के जवान हथियारों से लैस तीनों हवाई अड्डों पर गश्त लगा रहे हैं।
- ऐसे में हवाई अड्डों में गेस्ट एंट्री पर रोक लगाई गई है।
- इस दौरान मुसाफिरों की कड़ी तलाशी ली जा रही है।
- इसके साथ ही मुसाफिरों को सहयोग करने की सलाह दी जा रही है।
- इस बीच खबर है कि एक विदेशी नागरिक को सैटेलाइट फोन के साथ देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महिला ऑटो रिक्शा चालकों का पहला बैच सड़कों पर उतरा!
यह भी पढ़ें: 16 मार्च : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!