आज के समय में युवा पीढ़ी ही है जो देश को विकास की ओर ले जाने का काम कर रही है. परंतु इसी युवा पीढ़ी का एक चेहरा ऐसा भी है जो नशे की लत में खोकर अपने बहुमूल्य जीवन को मौत की ओर धकेल रहा है. परंतु ड्रग्स और नशे की लत से जब वे इससे अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं तो या तो वे परिणाम स्वरुप एक नया जीवन शुरू करते हैं या फिर इस लत से विवश होकर अपनी जान दे देते हैं. इसी क्रम में मुंबई से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है. जिसमे एक छात्र द्वारा इस लत से परेशान होकर जीवनलीला समाप्त कर ली गयी है.
फेसबुक पर डाला सुसाइड टुटोरिअल :
- मुंबई के प्रसिद्ध होटल ताज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है.
- बता दें कि यहाँ के 19वें फ्लोर से एक इंजीनियरिंग के छात्र ने छलांग लगा दी है.
- अपने कमरे की खिड़की से छलांग लगाने के बाद इस छात्र की मृत्यु हो गयी है.
- बता दें कि यह छात्र मात्र 24 साल का था और मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
- गौरतलब है कि इस छात्र ने मरने से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला था.
- इस पोस्ट के तहत उसने आत्महत्या का एक पूरा टुटोरिअल डाला है.
- जिसमे उसने बताया है कि किस तरह आत्महत्या की जाती है.
- आपको बता दें कि इस 24 वर्षीय छात्र का नाम अंकुर भारद्वाज बताया जा रहा है.
- इस छात्र के माता पिता बैंगलोर के रहने वाले हैं और यह छात्र मुंबई में अपनी पढ़ाई करने आया था.
- परंतु एक बात जो लगातार सामने आ रही है वह यह है कि यह छात्र ड्रग्स से परेशान था.
- इसने अपने पीछे जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमे अपने माता-पिता से इस कृत्य के लिए मांफी मांगी है.
- साथ ही कहा है कि वह एक लंबे समय से ड्रग्स का शिकार है और कई कोशिशों के बाद भी इस लत को छोड़ नहीं सका है.
- जिसके बाद अब वह बहुत सोच-समझ कर यह कदम उठा रहा है क्योकि वह इस लत के कारण अवसाद का भी शिकार होगया है.
- पुलिस की माने तो यह सभी सुसाइड नोट्स उन्हें इस छात्र के कमरे से मिले हैं.