पंजाब की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली नाभा जेल में गत वर्ष एक घटना घटित हुई थी, जिसके तहत यहाँ बंद खालिस्तानी आरोपी अंधाधुन्द गोलियां चला कर इस जेल से भाग खड़े हुए थे, परंतु अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि इस घटना की पुलिस को पहले से जानकारी हो गयी थी.
5 माह पहले हो चुकी थी जानकारी :
- पंजाब की पटियाला स्थित नाभा जेल में गत वर्ष एक घटना में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.
- जिसके तहत अब बताया जा रहा है कि यहाँ होने वाली घटना की पुलिस को पहले से जानकारी थी.
- खबर है कि यहाँ के अधिकारियों को पहले से पता था कि जेल में बंद खालिस्तानी आरोपियों को छुड़वाने की कोशिश की जा सकती है.
- आपको बता दें कि पुलिस को इस घटना की करीब 5 माह पहले से जानकारी थी.
- गौरतलब है कि 3 जून 2016 को दर्ज हुई एक FIR में इस बात का ज़िक्र किया गया है.
- परंतु इस बात की जानकारी होते हुए भी पुलिस ने जेल की सुरक्षा को सख्त करना सही नहीं समझा.
- दरअसल पुलिस ने गैंगस्टर्स के सहयोगी हरमिंदर सिंह रोमी,
- साथ ही उसके तीन सहयोगियों को नाभा जेल के आसपास देखा था.
- जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में एक FIR दर्ज की गई थी.
- बता दें कि कोतवाली पुलिस थाना नाभा जेल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
- FIR में यह भी लिखा गया कि इस बारे में जिला पुलिस मुख्यालय को वायरलेस पर सूचना दे दी गई है.
- साथ ही, रिपोर्ट की एक कॉपी इलाके के मैजिस्ट्रेट को भी भेजने की बात FIR में दर्ज है.
- परंतु फिर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा इंतजाम कड़े ना करने के चलते इस कांड के अंजाम लिया था.