[nextpage title=”narendra modi” ]
‘मूड ऑफ द नेशन’ नाम से हुए एक सर्वे के मुताबिक 33 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है।
देश में बरकरार मोदी लहर-
- ‘मूड ऑफ द नेशन’ में देश की लगभग 12,178 लोगों का सर्वे किया गया।
- सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
- सर्वे में शामिल 33 प्रतिशत लोगों ने अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया।
- वहीं 17 प्रतिशत लोगों ने इंदिरा गांधी को तो 9 प्रतिशत लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय इतिहास का बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया।
अगर अभी हुए चुनाव तो एनडीए को मिलेंगी ‘इतनी’ सीटें-
[/nextpage]
[nextpage title=”narendra modi” ]
आज हुए चुनाव तो एनडीए को मिलेगी 2014 से अधिक सीटें-
- सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते है तो एनडीए को 2014 से भी अधिक सीटें मिलती।
- सर्वे में कहा गया है कि अगर अभी चुनाव होते है तो एनडीए को 349 सीटें मिल सकती है।
- जबकि यूपीए को 75 और अन्य को 119 सीटें मिल सकती है।
- अगर तीसरे साल में भी मोदी सरकार 300 से अधिक सीटे बनाये रखती है तो यह एक जबरदस्त उपलब्धि कही जाएगी।
- बात करें अगर वोट फीसदी की तो सर्वे में एनडीए को 42 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
- दूसरी ओर यूपीए को 28 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
- पार्टी के हिसाब से बीजेपी को 298 सीटों पर कामयाबी मिल सकती है।
- दूसरी तरफ कांग्रेस को 47 और अन्य को 198 सीटें मिलने की संभावना है।
[/nextpage]