प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के बाद अब दादरा एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा पहुंचे है. यहाँ पीएम मोदी ने पासपोर्ट सेवा केंद्र और जन आयुध केंद्र सहित विभिन्न सरकारी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है.
पीएम मोदी ने कई योजनाओं को दिखाई हरी झंडी-
- प्रधानमंत्री मोदी इस समय सिलवासा दौरे पर है.
- इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है.
- इसमें एम्बुलेंस, वाई – फाई, पासपोर्ट केंद्र जैसी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई.
- पीएम मोदी ने दिव्यांगों को भी मदद मुहैया कराई.
- इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने सिलवासा में उज्जवल योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन भी प्रदान किए.
मोदी ने किया जनता को संबोधित-
- सिलवासा दौरे पर पीएम मोदी ने कई सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन किया.
- इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.
- पीएम मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार नहीं बल्कि मोदी सरकार है.
- उन्होंने कहा कि यह जनता के लिए काम करना होगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि अगर देश की सवा सौ करोड़ भारतीय एक साथ मिलकर काम करेंगे तो भारत किसी से नहीं पिछाड़ सकता.
- उन्होंने कहा कि यह देश एक भारतीय का है और यहाँ किसी के खिलाफ भेदभाव का सवाल ही नहीं उठता.
- नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए होती है.
- मोदी ने कहा, ‘हमने दिव्यंगों को खोजकर उन तक मदद पहुंचाई है.’
- मोदी ने कहा कि 2022 तक एक भी गरीब ऐसा नहीं होगा जिसके पास रहने के लिए घर न हो.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवर्तन लाने के लिए सरकार में दम होना चाहिए.