नोट नदी के बाद लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें की 2000 रू की नोट के कारण भी लोगों को खुले पैसे मिलने में समस्या हो रही है। नोट बंदी के बाद से नेशनल हाईवे 24 नवंबर तक टोल फ्री कर दिए गए थे। लोगों की दिक्कत को देखते हुए सरकार ने इस सीमा को बढ़ा कर 2 दिसंबर तक कर दिया है जिसके बाद अब 2 दिसंबर तक हाइवे टोल फ्री रहेंगे।
बिना रुके टोल टैक्स भुगतान के लिए गाड़ियों में लगेंगे रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले टैग
- नोट बंदी के बाद सभी राष्ट्रीय राजमार्गों टोल टैक्स न वसूलने कि सीमा बढाई गई।
- अब 2 दिसंबर तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों टोल फ्री रहेंगे।
- इसके अलावा मोदी सरकार एक और अहम कदम उठाने जा रही है।
- देश में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गाड़ी निर्माता कंपनियों से कहा ,
- वो नई गाड़ियों में ‘RFID टैग’ रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले टैग लगाएं,
- इस टैग के इस्तेमाल से टोल टैक्स पर बिना रुके भुगतान के लिए किया जा सकेगा।
- इस बात की जानकारी बुधवार को वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने दी है।
- RFID टैग लगने से टोल पर न तो कैश की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और न ही खुले पैसों की किचकिच होगी।
- टैग लगने के बाद टोल के भुगतान में पारदर्शिता भी आएगी।
- यही नहीं लोगों का टोल प्लाज़ा पर लगने वाला वक्त भी बचेगा।
- टोल का भगतान करने के लिए RFID card बनवाया जायेगा जिससे ये रकम कटेगी।
- भुगतान के लिए इस कार्ड को रिचार्ज करते रहना होगा ।
ये भी पढ़ें :नोट बंदी: मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा !