एक कहावत है कि रस्सी जल गई मगर बल नही गया, कुछ ऐसा ही हाल एनसीपी के विधायक का भी है, जो तीन सौ करोड़ के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार हैं मगर अकड़ अब भी बरकरार है।एनसीपी विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो पुलिस को दादागिरी दिखाते हुए धमकाते और गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।
विधायक का वीडियो हुआ वायरल :
- एनसीपी विधायक रमेश कदम का वीडियो वारल हो रहा है।
- इस वीडियो में विधायक वहां मौजूद विधायक को गाली देते और धमकाते हुए दिख रहे है।
- वीडियो में गल-गलौच और धमकाने की यह घटना बीते गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है।
- उस समय रमेश कदम को भायखला जेल से अस्पताल ले जाने के लिए बाहर लाया गया था।
क्या है पूरा मामला :
- दरअसल पुलिस पार्टी और रमेश कदम पुलिस वैन के इंतजार में खड़े थे।
- तभी अचानक से रमेश कदम गुस्सा होकर पुलिस वालों को भला-बुरा कहना शुरु कर दिया।
- वीडियो में रमेश कदम के साथ दिख रहे एपीआई मनोज पवार ने इस मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस थाने में बदसलूकी की शिकायत दर्ज कराई है।
- इसके साथ ही उन्होंने अपने विभाग को इस घटना की लिखित जानकारी भी दी है।
- इस वीडियो में आरोपी विधायक रमेश कदम मनोज पवार पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए भी दिख रहे हैं।
- हालांकि मनोज पवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि खुद को बचाने के लिए विधायक जानबूझकर झूठी कहानी गढ़ रहे हैं।