देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने एनईईटी के अध्यादेश पर सुनवाई को टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला गर्मियों की छुट्टी के कारण लिया है। जिस कारण इसकी सुनवाई जुलाई महीने में की जाएगी।
अवकाशकाल में याचिका पर सुनवाई से इंकार:
- सुप्रीम कोर्ट ने एनईईटी के अध्यादेश पर सुनवाई को टाल कर आदेश दिया है की जुलाई महीने में इस मामले की सुनवाई करी जाएगी।
- सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला गर्मी की छुट्टियों के कारण लिया।
- कोर्ट का मानना है की इस दौरान इस मामले को लेकर सम्बंधित छात्रों में थोड़ी सुनिश्चितता आ जाएगी।
- गौरतलब है कि, केंद्र ने इस शैक्षणिक सत्र से सभी राज्यों को इस अध्यादेश को लागू करने के आदेश दिए थे।
- व्यापम घोटाले से जुड़े आनंद राय ने केंद्र के इस अध्यादेश पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे की मांग की थी।
- याची ने दलील दी थी कि, यह अध्यादेश उस आदेश के बिलकुल उलट है, जिसमे केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के देश भर में संयुक्त मेडिकल प्रवेश परीक्षा का समर्थन किया था।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी चीन यात्रा के पहले एनईईटी पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी। हालाँकि राज्य बोर्डों को एक साल तक एनईईटी से छूट मिल गयी है।
- गौरतलब है की एनईईटी अध्यादेश इसी वर्ष लागू किया गया है और इसी साल से प्राइवेट संस्थान भी एनईईटी में शामिल होंगे।