पंजाब नेशनल बैंक में देश का बड़ा बैंकिंग घोटाला हुआ है. ये घोटाला करीब 11500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बताया जा रहा है. पीएनबी ने बुधवार को शेयर बाज़ार को मुंबई स्थित शाखा में इस घोटाले की जनाकारी दी. इस घोटाले में कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है. पीएनबी ने बताया कि कुछ खाताधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए लेन-देन की गई. इन लेन-देन के आधार पर ग्राहकों को दूसरे बैंकों ने विदेशों में क़र्ज़ दिए थे. इस ख़बर के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 10 फीसदी तक टूट गए हैं जबकि आरोपी नीरव मोदी का कोई पता नहीं है.
पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी गिरफ्तार:
PNB घोटाले में पहली गिरफ़्तारी आज हुई है और सीबीआई टीम ने फर्जी LoU जारी कराने वाले पीएनबी के तीन बैंक अफसरों को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बैंक में ही डिप्टी मैनेजर रहे गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खराट के अलावा एक और अधिकारी को अरेस्ट किया है. तीनों को आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नीरव ने कहा, लोन का मामला सार्वजनिक कर बैंक ने किया गलत
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार गुरुवार को एक और एफआईआर दर्ज की गई जिसके तहत घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी और नीरव मोदी ने अपनी तीन कंपनियों के जरिए PNB से 4,886.72 करोड़ रुपये हासिल किए. बैंक से ये रकम 143 एलओयू के जरिए हासिल की गई. पीएनबी घोटाले पर पहली बार नीरव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मामले को सार्वजनिक कर पीएनबी ने कर्ज वसूली के सभी विकल्प गंवा दिए हैं. देश के बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी के मुख्य कर्ताधर्ता नीरव ने कहा कि पीएनबी ने मामले को सार्वजनिक कर उससे कर्ज वसूलने के अपने सारे रास्ते बंद कर लिए हैं.
PNB घोटाला: राहुल का आरोप, पीएम से गले मिलकर नीरव मोदी ने लूटा देश
मीडिया को भी लिया आड़े हाथों
नीरव ने ये भी दावा किया है कि पीएनबी उसकी कंपनियों के ऊपर बाकी कर्ज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. पीएनबी मैनेजमेंट को लिखी एक चिट्ठी में मोदी ने कहा है कि उसकी कंपनियों पर बैंक का बकाया 5,000 करोड़ रुपये से कम है. चिट्ठी के मुताबिक नीरव का कहना है कि गलत तरीके से बतायी गई बकाया रकम से मीडिया में होहल्ला हो गया और इसका परिणाम ये हुआ कि जांच का काम शुरू हो गया. चिट्ठी में मोदी ने लिखा है कि इससे हमारे बिजनेस पर बैंक के बकाया को चुकाने की हमारी क्षमता खतरे में पड़ गई है. जबकि अनुरोध भी किया है कि 2,200 कर्मचारियों को वेतन के भुगतान को मौजूदा खातों में से देने की अनुमति उन्हें दी जाए.
आरोपी नीरव मोदी देश छोड़कर भागा
वहीं, इस मामले में खुलासा हुआ है कि पीएनबी से नीरव मोदी ने 2000 करोड़ और मेहुल चौकसी ने 9000 करोड़ रूपये लिए थे. ये दोनों विदेशों से कच्चा हीरा आयात करते थे. सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बैंक ने दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की मांग की है. बताया जा रहा है नीरव देश के बाहर जा चुका है. नीरव मोदी का नाम फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की सूची में भी 85वें नंबर पर है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि लुकआउट नोटिस के पहले ही नीरव मोदी देश छोड़कर भागने में कामयाब कैसे रहा.