सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) के इस्तेमाल पर स्वीकृति प्रदान कर दी है. देश में जल्द LNG गैस पम्प स्थापित किये जायेंगें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी प्रदान की.
सड़क परिवहन मंत्री का बयान
- नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि
- हमने वाहन ईंधन के रूप में LNG को मंजूरी दी है.
- अब पेट्रोलियम सहित विभिन्न मंत्रालय मानक परिभाषित करेंगे.
- पेट्रोनेट एलएनजी के साथ इस अंतर्गत समझौता किया गया है.
- जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.
- भारत के कोने कोने में LNG पंप निर्मित होंगें,
- सरकार इस सस्ते व् उपयोगी इंधन को बढ़ावा दे रही है.
पेट्रोलियम मंत्री की अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से मुलाक़ात
- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने
- इस विषय पर अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से मुलाक़ात की थी.
- संभावित तथ्यों पर चर्चा कर इस क्षेत्र में विकास के बारे पर बात की थी.
- LNG के आयात और सफल उपयोग पर भारत द्वारा निर्मित रणनीतियां तैयार हैं.
- प्रधान ने अपनी अमेरिका यात्रा में इसके निर्यात पर चर्चा की थी.
- अगले वर्ष से एलेनजी के निर्यात की संभावना है.
- फिलहाल सरकार इन पम्पस का सेटअप कर जल्द नयी प्रणाली लागू करना चाह रही है