केंद्र सरकार देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। अब सरकार ने लोगों को करोड़ों रूपये के ईनाम देने का वादा कर इस तरफ आकर्षित करने का बड़ा कदम उठाया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने इस ईनामी योजना के बारे में बताया। जिसमें रोजाना और साप्ताहिक ड्रॉ के आधार पर 8 नवंबर से 13 अप्रैल 2017 तक के डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए ईनाम दिये जाएंगे।
जानें क्या है ईनामी योजना :
- इनाम योजना के तहर लकी ग्राहकों के लिए ‘लकी ग्राहक योजना’ और व्यापारियों के लिए ‘डिजी धन व्यापारी योजना’ शुरू की है।
- ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत रोजाना 15 हजार विजेताओं का चयन होगा। जिन्हें एक हजार रूपये ईनाम मिलेगा।
- नेशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) 25 दिसंबर से पुरस्कार देने शुरू करेंगा।
- वहीं ‘डिजिटल धन व्यापारी योजना’ भी क्रिसमस के त्योहार से शुरू होगी।
- इस योजना के तहत हर हफ्ते 7 हजार ईनाम दिए जाएंगे, जिसकी अधिकतम राशि 50 हजार होंगी।
- वहीं 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ होंगे।
- इसमें विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रूपये के इनाम शामिल होंगे।
- उपभोक्ता और व्यापारियों के लिए ई-पेमेंट्स प्रोत्साहन के लिए ईनामी राशि में 340 करोड़ का बजट रखा गया है।
- डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआ, पेटीएम व अन्य कई ऑप्शन को इस्तेमाल किया जा सकता है।