बीते दिनों ओडिशा के भुवनेश्वर राज्य में एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से वहाँ मौजूद मरीज़ व कई और लोग इसकी चपेट में आ गये थे.
आलोचनाओं में घिरे स्वस्थ्य मंत्री :
- भुवनेश्वर में बीते दिनों एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भयावह आग की घटना सामने आयी थी.
- जिसके बाद ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री अतनु सब्यसाची नायक आलोचनाओं से घिर गये थे.
- खबर है कि अब उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है.
- आपको बता दें कि अस्पताल में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गयी.
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में संवाददाताओं से स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की बात कही.
- साथ ही उन्होंने इस इस्तीफे को स्वीकृति प्रदान करने की बात भी कही.
- बता दें कि सम अस्पताल में सोमवार को आग की भयावह घटना सामने आयी थी.
- जिसके बाद नायक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
- इसके साथ ही अधिकतर विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग की थी.
- गौरतलब है कि यह अस्पताल शिक्षा ओ अनुसंधान चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है.
- परंतु अस्पताल में अग्निसुरक्षा नियमों में गंभीर खामियां तथा दिशानिर्देशों का उल्लंघन पाया गया था.
यह भी पढ़े : कुमारी देवी : लड़की से माता बनाने तक का सफ़र!