एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है जिसमे करीब 59 लोगों की मौत हो गयी और करीब 116 लोग घायल हुए हैं.
दो आतंकियों ने खुद को बम से उड़ाया :
- इस बार पाकिस्तान अपने द्वारा फैलाये गये आतंक का शिकार बन गया है.
- बताया जा रहा है कि इस बार निशाना बलूचिस्तान के क्वेटा को बनाया गया.
- यहां पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के अंदर आतंकियों ने तबाही मचा दी.
- आज तडके पाकिस्तान के लिए काली सुबह साबित हुई है.
- रात करीब 12 बजे, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तीन आतंकी घुस गए. जिन्होंने 59 लोगों की हत्या कर दी है.
- इस आत्मघाटी हमले में 116 से ज्यादा लोग जख्मी है, वहीं दो आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया.
- हालांकि तीसरे को सेना द्वारा मार गिराया गया है.
- गौरतलब है कि करीब 700 बंधक पुलिस कैडेट्स को बचा लिया गया है.
- बताया जा रहा है कि इन आतंकियों का मकसद क्वेटा में बने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में घुसने का था.
- परंतु हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को बाहर ही रोक दिया जिसके बाद गोलीबारी शुरु हो गई.
- खबर है कि हमले के वक्त कैंपस में करीब 700 कैडेट मौजूद थे.
- हमले के फौरन बाद पुलिस और सेना ने मोर्चा संभाला.
- आपको बता दें कि क्वेटा में आतंकवादियों की ये नापाक हरकत पहली नहीं है.
- बीते दिनों क्वेटा के दक्षिण में सूरब में बंदूकधारियों ने दो कस्टम अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल शेर अफगान के अनुसार दो आतंकवादियों ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया.
- जबकि एक आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारा गया.