उरी हमले के बाद पुरे देश में हाई अलर्ट है. सभी राज्यों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए हैं. उरी हमले के जवाब में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसके बाद सरकार ने भी हमले की आशंका व्यक्त की थी.
एलर्ट इस बात को लेकर जारी किया गया है कि आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल्स यानी स्लीपर सेल जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं. ऐसे मे भारत मे रह रहे पाक नागरिको पर खासतौर से नजर रखने को कहा गया है लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि यूपी मे एक दो नही बल्कि पूरे 350 या इससे भी ज्यादा पाकिस्तानी गायब हो गये है.
वीजा लेकर आये तो लेकिन वापस नही गए:
- ये वो पाकिस्तानी है जो वीजा लेकर आये तो थे यूपी मे लेकिन यहा से वापस नही गए.
- ये पाकिस्तानी कहाँ गायब हुए, न प्रदेश की खुफिया एजेसी और न ही पुलिस को पता है.
- अब जाकर ताजा माहौल मे इनको तलाशने के निर्देश दिये गये हैं.
- इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो वीजा लेकर यूपी के किसी न किसी शहर मे आये थे.
- बाद मे शहर छोडकर किसी ऐसी जगह पर चले गये जहाँ के बारे में किसी को मालूम ही नहीं है.
पहचान छिपाकर रहते हैं यूपी में:
- यह अपनी पहचान छिपाकर यूपी के अलग अलग शहरो मे कारोबार कर रहे हैं.
- कुछ के स्लीपिंग माड्यूल्स यानी स्लीपर सेल के रूप में काम करने की आशंका है.
- कुछ तो ऐसे हैं जो कई साल पहले यूपी मे आये थे.
- उनकी उम्र के आधार पर कुछ लोग मर चुके हैं ऐसा एजेंसियां मानती हैं.
- लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है.
- इनमें ज्यादातर वो लोग हैं जो देश के लिये खतरा साबित हो सकते हैं.
पुलिस की लापरवाही तलाशी में आ रही है आड़े:
- मौजूदा खतरे को देखते हुये स्टेट एजेसी को हिदायत दी गई है कि वह उन पाक संदिग्धों की तलाश करे.
- गैरकानूनी रूप से रह रहे संदिग्धों को तलाशना एजेंसियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
- यूपी की लापरवाह पुलिस को यह नही पता कि यूपी मे आने के बाद पाकिस्तानी कहाँ चले गए.
- ये पाकिस्तानी यूपी के किस जिले में हैं और कहाँ छिपे हैं पुलिस को कुछ नही पाता.
फिलहाल कोशिश की जा रही है कि जिन लोगो से मिलने या काम के लिये इन लोगो ने अपने दस्तावेज मे जिक्र किया था उन्ही इलाको से उनकी तलाश दोबारा शुरु की जाये. पाक आतंकी इन स्लीपर सेल की मदद से ही देश में अशांति फैलाते रहे हैं.
और पढ़ें: बारामूला हमला: सेना के कैंप पर हमला, 2 आतंकी ढेर, 1 जवान हुआ शहीद!