पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने सियाचिन ग्लेशियर के पास उड़ान भरी है। सभी एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में एक्टिव कर दिया गया है। इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे को झूठा बताया है। बता दें, मंगलवार को इंडियन आर्मी की ओर से एलओसी पर पाकिस्तान सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया गया था।
सियाचिन के पास पाक फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान-
- भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के फाइटर जेट्स सियाचिन के पास दिखे।
- यह दावा पाकिस्तान और पाक मीडिया ने किया है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सियाचिन ग्लेशियर में पाकिस्तान ने अपने सभी फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस ऑपरेशनल कर दिए है।
- सियाचिन ग्लेशियर पर प्रैक्टिस के लिए पाकिस्तान एयरफोर्स के मिराज जेट्स को भेजा गया था।
- इसके लिए पाक एयरफोर्स के चीफ मार्शल सोहैल अमन भी वहां पहुंचे।
- इस दौरान उन्होंने सैनिकों से बातचीत की।
- बातचीत में उन्होंने यह धमकी भी दी थी कि भारत अगर पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई करता है तो पाक का जवाब भारत की कई पीढ़ियों याद रखेंगी।
भारत ने किया पाकिस्तान के दावों से इनकार-
- पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने सियाचिन ग्लेशियर के पास उड़ान भरी है।
- लेकिन भारत वायु सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर पाकिस्तानी फाइटर जेट विमानों के उड़ान के दावों को ख़ारिज किया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई का अरुण जेटली ने किया समर्थन!
यह भी पढ़ें: Exclusive: सेना ने जारी किया नौशेरा में पाक पोस्ट तबाह करने का वीडियो!