भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते भले ही तनावपूर्ण क्यों न हो लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वहां के आम नागरिकों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। शायद इसीलिए एक कैंसर से ग्रस्ति पाकिस्तानी महिला ने पत्र लिखकर सुषमा स्वराज से भारत में इलाज करवाने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई है।
पीएम मोदी ने दिल खोलकर की सुषमा स्वराज के काम की प्रशंसा!
पाक महिला ने मांग सुषमा स्वराज से मदद-
- पाकिस्तान की कैंसर पीड़ित महिला ने विदेश मंत्री से मदद मांगी है।
- महिला माउथ कैंसर से ग्रस्त है और इलाज के लिए भारत आना चाहती है।
- इसके लिए महिला ने सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई है।
- बता दें कि महिला का नाम फैजा तनवीर है।
- फैजा तनवीर ने पत्र लिखकर भारत के लिए वीजा दिलवाने में मदद की मांग की है।
भारतीय दूतावास ने किया था वीज़ा देने से इनकार-
- कुछ समय पहले कैंसर पीड़ित फैजा ने भारतीय दूतावास में एक मेडिकल वीजा आवेदन पत्र दाखिल किया था।
- लेकिन भारतीय दूतावास ने उस वीजा आवेदन पत्र को खारिज कर दिया।
- साथ ही कहा कि इस समय दोनों देशों के बीच तवानपूर्ण संबंध है।
- बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड अस्पताल में फैजा को अपना इलाज कराना है।
यह भी पढ़ें: पाक नागरिक ने अपनी सरकार से नहीं सुषमा स्वराज से लगाई वीजा की गुहार!
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने की मदद, पाकिस्तान से इलाज के लिए भारत पहुंचे रोहान!