पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने अपने आखरी भाषण में भारत के विरुद्ध उग्र बोलों का उपयोग किया.आतंकवाद को एक चिंता का विषय मन जा रहा है वाही पकिस्तान अपनी ज़हरीली बयानबाजी से बाज़ नहीं आ रहा है.
जनरल कमर जावेद नए सेना प्रमुख
- मंगलवार को आर्मी हॉकी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में राहिल शरीफ ने कमान सौपीं.
- इस आयोजन में भी राहिल शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को उठाया और बोला की भारत का आक्रामक रवैया.
- कश्मीर को खुली हवा में सांस नहीं लेने दे रहा है.पाकिस्तान को कमज़ोर समझना हार्ट के लिए खतरनाक होगा.
पाकिस्तानी नीति बड़े बड़े देशों को मात देने के काबिल
- राहील शरीफ ने सभी पाकिस्तानी संस्थानों को एकजुट होकर काम करने की हिदायत दी.
- राहिल शरीफ बोले कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना दक्षिण एशिया में शान्ति और प्रगति असंभव है.
- पाकिस्तान का ये ब्यान काफी कुछ बोल रहा है.
नेशनल एक्शन प्लान पर काम करने की ज़रुरत
- पकिस्तान हर अंदरूनी और बहरी हमले का सामना करने को त्येर है.
- चीन पाकिस्तान के रिश्तों को विकाशील मुद्दों को ऊपर ले जाने का मुख्य साथी बताया.
- आने वाला वक़्त पाकिस्तान का असली रवैया जगजाहिर कर देगा.
- पिछले कुछ वक़्त में भरत पकिस्तान रिश्तों में दरार आई है.
- आतंकवाद का मुद्दा पाकिस्तान कैसे लेता है इस पर दुनिया भर की पैनी नजर रहेगी.