पच्चीस करोड़ के साथ पकडे गए कोलकता व्यापारी परसामल लोधा को कोर्ट ने सात दिन की एनफोर्समेंट डायरेक्टर की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एनफोर्समेंट डायरेक्टर ने कोलकता के पारस माल लोधा को पच्चीस करोड़ के पुराने नोटों के साथ पकड़ा है आरोपी मुंबई एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.
कोर्ट से बोला की मेरा वकील आ रहा है
- परसामल लोधा ने कोर्ट को बताया की उनका वकील आ रहा है.
- पेशे से कोलकता के बिजनेसमैन बताये जा रहे हैं.
- नोट बंदी के कानून से बचने के लिए ये मलेशिया जा रहा था.
- आज दिल्ली कोर्ट में पारस माल की पेशी होगी.
- जिसके बाद पुलिस उनकी कस्टडी की मांग करेगी.
- जिससे अहम पूछताछ की जा सके.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 13 करोड़ से ज्यादा नोट पकड़े थे
- रोहित टंडन के साउथ दिल्ली के ऑफिस में पुलिस ने पहले छापे मारी की थी.
- जिसमे तेरहा करोड़ से ज्यादा काला धन पकड़ा गया था.
- जांच में पता चला है की पकड़ा गया पैसा रेकेटेर्स का है.
- जो नेशनल और विदेशी तरीके से जमा किया गया है.
- हवाला के रेकेटेर्स का नाम इसमें आ रहा है.
- रोहित टंडन को भी ढूंढा जा रहा है.
- जिस दिन से रेड पड़ी है वो अंडरग्राउंड हो गया है.