पंजाब के पठानकोट स्थित मॉमून मिलिट्री स्टेशन में बीती रात सेना को एक संदिग्ध बैग मिला है. जांच किये जाने पर इस बैग में यूनिफार्म मिली हैं जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. यही नहीं सेना द्वारा मामले में जांच की जा रही है.
जांच करने पहुंचे SWAT कमांडोज़ :
- पठानकोट में एक बार फिर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- बता दें कि यहाँ के मॉमून मिलिट्री स्टेशन में सेना को एक संदिग्ध बैग मिला है.
- इस बैग की जांच की जाने पर सेना को इसमें से तीन सेना की यूनिफार्म मिली हैं.
- बता दें कि इन वर्दियों पर जम्मू लिखा हुआ है जो सेना में संदेह पैदा कर रहा है.
- जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर जांच की जा रही है.
- आपको बता दें कि इस मामले में अब SWAT टीम भी जांच करने पहुँच चुकी है.
- जिसके बाद सेना द्वारा उनकी मदद से जांच कर पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह बैग आया कहाँ से?
- आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब सेना को ऐसा बैग मिला हो.
- इसी माह की शुरुआत में सेना को पठानकोट के एक मिलिट्री स्टेशन के पास दो संदिग्ध बैग मिले थे.
- जिसके बाद ऐसे ही सेना द्वारा इस क्षेत्र में हाईअलर्ट घोषित कर जांच की गयी थी.
- आपको बता दें कि गत वर्षग पठानकोट के एयरबेस ने एक भयानक आतंकी हमले को झेला है.
- जिसके बाद अब सेना किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है.
- वहीँ जम्मू-कश्मीर व पंजाब के अन्य क्षेत्रों से घुसपैठ की लगातार ख़बरों के बीच सेना का सतर्क होना लाजमी है.
- आपको बता दें कि सेना लगातार देश की सभी सीमाओं पर नज़र बनाये हुए हैं.
- साथ ही पूरी कोशिश में है कि देश में किसी तरह की कोई आतंकी गतिविधि ना हो सके.
यह भी पढ़ें :
दिल्ली: खुले में पेशाब करने से रोका तो रिक्शा चालक की पीट-पीट कर दी हत्या!
सेना प्रमुख का मेजर गोगोई को समर्थन सेना का मनोबल बढ़ाता है-एक्सपर्ट्स