वैष्णो देवी के नए रास्ते (vaishno devi route) के पास हिमकोटि जंगल (himkoti forest) में अचानक भीषण आग लग गई। 27 मई देर रात लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नए मार्ग पर लगी आग, रास्ता बंद-
- वैष्णो देवी के नए रास्ते के पास के जंगल में शनिवार बीती रात आग लग गई।
- देखते ही देखते आग भीषण हो गई।
- इस कारण नए मार्ग से यात्रा को रोकना पड़ा।
- हालांकि पुराने मार्ग से यात्रा जारी है।
- इस भीषण आगे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
- लेकिन इस आग से देश भर से आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- श्राइन बोर्ड ने नए बैटरी कार मार्ग पर यात्रा रोक रखी है।
- श्राइन बोर्ड के सीईओ अजित साहू ने बताया कि आग यात्रा के काफी करीब आ पहुंची थी।
- उन्होंने बताया कि इस कारण यात्रा को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था।
- श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए बैटरी मार्ग बंद कर पारंपरिक मार्ग से उन्हें आने जाने की इजाज़त दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: पाक BAT ने LoC पर किया हमला, इंडियन आर्मी ने दो जवानों को मार गिराया!
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में मॉनसून का कहर, भारत ने मदद के लिए भेजी राहत सामग्री!