उत्तराखंड में हाल ही में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे इसी क्रम में नतीजे घोषित होने के साथ ही अब इस राज्य में बीजेपी जीत के साथ अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है. इसी क्रम में आज देहरादून में सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. बता दें कि इस समारोह में खुद पीएम मोदी भाग लेने वाले हैं. जिसके लिए वे देहरादून पहुँच चुके हैं.
यह नेता मिलकर बनायेंगे मंत्रालय :
- उत्तराखंड में आज शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है जिसमे सभी पार्टी दिग्गज मौजूद रहेंगे.
- आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में खुद पीएम मोदी भी शिरकत करने वाले हैं.
- जिसके लिए वे देहरादून पहुँच चुके हैं, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया है.
- आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रति प्रमुख अमित शाह भी भाग लेंगे.
- गौरतलब है कि आज ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में त्रिवेन्द्र सिंह रावत शपथ लेंगे.
- इसके अलावा प्रकाश पन्त, मदन कौशिक, यशपाल आर्य आदि भी विभिन्न पदों को संभालते हुए शपथ लेंगे.
- आपको बता दें कि हाल ही में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में स्थित शहीद स्मारक को नमन किया.
- जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान कर दिया है.
- आपको बता दें कि उत्तराखंड में 17 बार में से बीजेपी नवीं बार अपना मुख्यमंत्री व सरकार बनाने जा रही है.
- जिसके बाद अब कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा.
- आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी की यह जीत अपने आप में ऐतिहासिक है.
- ऐसा इसलिए है क्योकि कांग्रेस का चुनावी क्षेत्र माना जाने वाला उत्तराखंड अब बीजेपी के नाम हो गया है.