प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने आँध्रप्रदेश के दौरे पर हैं जहाँ उन्होंने श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय स्थित 104वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उदघाटन किया है.
पीएम मोदी ने किया जनता को संबोधित :
- खबर आ रही है कि पीएम मोदी आज अपने आँध्रप्रदेश के दौरे पर हैं.
- जहाँ सीएम चंद्रबाबू नायडू द्वारा उनका स्वागत किया गया है.
- बताया जा रहा है कि यहाँ पीएम श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय पहुंचे हैं.
- जहाँ उन्होंने 104वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उदघाटन किया है.
- साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित किया है.
- अपने भाषण में उन्होंने वैज्ञानिकों को उनके कठोर परिश्रम के लिए धन्यवाद किया है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से ही आज देश विकास की ओर अग्रसर हुआ है.
- उन्होंने कहा कि हमें विघटनकारी प्रौद्योगिकियों की वृद्धि पर नजर रखने के लिए,
- साथ ही विकास के लिए उन्हें लाभ उठाने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
- पीएम मोदी ने एलान किया है कि सरकार हमेशा विज्ञान व उसकी उन्नति के लिए साथ है.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र को संबोधित करने की जरूरत है.
- वह है साइबर शारीरिक प्रणालियों के तेजी से वैश्विक वृद्धि.
- उनके अनुसार सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्रों में इन प्रौद्योगिकियों का फायदा उठाने की जरूरत है.
- अपने भाषण में उन्होंने कहा कि नवाचारों में इस बुनियादी ज्ञान का अनुवाद,
- साथ ही उद्योग हमें समावेशी और सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा.
- उन्होंने कहा कि हम विज्ञान वितरित करना चाहते हैं, तो हम इसे विवश नहीं करना चाहिए.