Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का किया उद्घाटन!

pm modi assam

असम राज्य के पास लोहित नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दिया है. बता दें कि इस नदी पर बने पुल का नाम ढोला-सदिया है. बीजेपी पार्टी को सरकार बनाये आज तीन साल हो चुके हैं. जिसके बाद इस दिन पीएम मोदी इस पुल का उद्घाटन कर जनता को संबोधित करेंगे.

जानें पुल की खासियतें :

  • ब्रह्मापुत्र नदी की सहायक नदी लोहित पर बना देश का सबसे लंबा पुल का उद्घाटन हो चुके है.
  • बता दें कि यह पुल करीब 9.15 किलोमीटर लंबा है जो कि अब देश का सबसे लंबा पुल बन चुका है.
  • यह पुल देश के दूसरे लंबे पुल बैनड्रा-वर्ली समुद्र लिंक से करीब 3.55 किलोमीटर लंबा है.
  • इस पुल का निर्माण असम से कुछ ही दूरी पर किया गया है जो लोहित नदी पर स्थित है.
  • निर्माण से पहले इस क्षेत्र में पार जाने के लिए अब तक पानी से होकर जाना होता था.
  • जिसके बाद अब इस पुल के निर्माण के साथ ही यहाँ के लोगों के लिए पार जाना आसान होगा.
  • यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच की दूरी को करीब 4 घंटे तक कम कर देगा.
  • यही नहीं यह पुल यहाँ के लोगों को सबसे पास रेलवे स्टेशन तिनसुकिया और एअरपोर्ट डिब्रूगढ़ जाने में आसानी पहुंचाएगा.
  • इस पुल को बनाने की शुरुआत सन 2011 में हुई थी जिसके बाद अब यह पुल बनकर तैयार है.
  • गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी पार्टी की सरकार को तीन साल पूरे हो चुके हैं.
  • जिसके लिए असम में इस अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम रखा गया है.
  • इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इस पुल का उद्घाटन किया है.
  • साथ ही इस दौरान उन्होंने पैदल चल कर इस पुल का निरीक्षण भी किया है.
  • साथ ही इस पुल के नीचे बहने वाली नदी पर भी गौर करते नज़र आये हैं.
  • जिसके बाद अब वे अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर जनता को संबोधित करेंगे.
  • साथ ही आज के दिन वे अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालेंगे.

यह भी पढ़ें :

मोदी सरकार के तीन साल : संकल्प पत्र में वादे और ज़मीनी हकीकत!

झारखण्ड: नक्सली हमले से देहला डुमरी विहार स्टेशन, देखें तस्वीरें!

Related posts

जल्लीकट्टू मामला : अध्यादेश को केंद्र से मिली हरी झंडी!

Vasundhra
8 years ago

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम का बयान, नोटबंदी पर इस्तीफ़ा दे देता!

Shashank
8 years ago

वीडियो: यह वीडियो नहीं एक सबक है!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version