पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से हर कोई परेशान है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर भारत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उनके द्वारा आज भारत बंद का भी आयोजन किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए सरकार के पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी के फैसले के साथ जाने की बजे मे इस्तीफ़ा देना पसंद करता।
पीएम मोदी का फैसला तो बिलकुल नहीं मानता :
- नोटबंदी के फैसले के बाद से ही विपक्ष हाथ धोकर केंद्र सरकार के पीछे पड़ गया है।
- इस पर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम का कहना है कि यदि वे वित्तमंत्री होते तो तुरंत इस्तीफ़ा दे देते।
- पीएम ने मुझे कहा होता 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के लिए तो उनकी बात न मानते हुए इस्तीफ़ा दे डालता।
यह भी पढ़े : तृणमूल कांग्रेस नोट बंदी के खिलाफ लखनऊ में बोलेगी हल्ला!
- पहले मे उन्हें समझाता कि आपका यह फैसला लोकहित में नहीं है।
- अगर वे ना मानते तो मे नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे डालता।
- पीएम के इस फैसले से सिर्फ कुछ दिन तक काला धन रखने वाले डरेंगे मगर उसके बाद फिर वही होगा।
यह भी पढ़े : सपा नेता आजम खां ने दिया बाल ठाकरे पर विवादित बयान!