प्रधानमंत्री मोदी आज अपने उत्तराखंड के दौरे पर हैं विधानसभा चुनावों के बाद यह पहला मौक़ा है जब पीएम मोदी उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. आपको बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य नेता भी मौजूद रहे. जिसके बाद उन्होंने हरिद्वार का रुख किया है.
केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति की गयी भेंट :
- पीएम मोदी आज अपने उत्तराखंड के अदुरे पर हैं इस दौरान उन्होंने यहाँ के प्रसिद्ध शिव मंदिर केदारनाथ के दर्शन किये हैं.
- आपको बता दें कि सर्दियों में इस मंदिर के बंद होने के बाद आज से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं.
- पीएम मोदी ने मंदिर के कपाट खुले के साथ ही यहाँ पर पूजा अर्चना की है साथ हयी रुद्राभिषेक भी किया है.
- इस प्रक्रिया के बाद मंदिर समिति की ओर से पीएम मोदी को केदारनाथ की प्रतिकृति भेंट की गयी थी.
- जिसके बाद अब उन्होंने हरिद्वार का रुख किया है और यहाँ पर पतंजलि के रिसर्च इंस्टिट्यूट का उदघाटन किया है.
- आपको बता दें कि इस रिसर्च इंस्टिट्यूट की मदद से पतंजलि के उत्पादों की गुणवत्ता में और इज़ाफा किया जाएगा.
- साथ ही अन्य महत्वपूर्ण और राष्ट्रहित शोध भी इस इंस्टिट्यूट में किये जायेंगे.
- जिसके तहत पीएम मोदी ने इस इंस्टिट्यूट का उदघाटन किया है.
- गौरतलब है कि इस रिसर्च इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे हैं.
- साथ ही वहां मौजूद जनता का संबोधित किया है और पीएम मोदी के राष्ट्र ऋषि के रूप में सम्मानित किया है.
- आपको बता दें कि पतंजलि का यह रिसर्च इंस्टिट्यूट 10 एकड़ में फैला हुआ है.
- इस इंस्टिट्यूट में खाद्य पदार्थों से लेकर दवाओं का भी परीक्षण किया जाएगा.