प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से सभी लोग बैंको और एटीएम के बाहर लाइनों में लगे नजर आ रहे है। पीएम मोदी का यह कदम काफी अचानक अवश्य लिया गया है मगर काला धन रखने वालो के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। हालांकि देश भर में नकदी की कमी का असर अवश्य देखा जा रहा है मगर सरकार इसे कम सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में अब संसद में भी `कैशलेस भारत` की शुरुआत हो गयी है।
संसद में लगाई गयी स्वाईप मशीन :
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नोटबंदीके बाद देश को कैशलेस बनाने की बात कही थी।
- इसकी शुरुआत संसद से करते हुए वहां की कैंटीन और सेल काउंटर पर स्वाइप मशीन लगाई गयी है।
- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसका उदघाटन भी कर दिया है।
- संसद में आने वाले सांसद और कई अधिकारी नगद न होने के कारण खाना नहीं खा पाते थे।
यह भी पढ़े : मेट्रो रेल ट्रायल के उद्घाटन पर यह रहेगी traffic व्यवस्था!
- इसके अलावा संसद में बने किताबो के काउंटर से भी लोग कुछ नहीं खरीद रहे थे।
- सभी सिर्फ वहां बने एटीएम का ही प्रयोग करते नजर आते थे।
- पीएम मोदी ने इसका संज्ञान लेते हुए भारत को कैशलेस बनाने की शुरुआत संसद से करते हुए वहां स्वाईप मशीन की स्थापना की।
यह भी पढ़े : साक्षरता दिवस पर छात्रों को लैपटॉप का तोहफा देंगे सीएम!