हाल ही में पीएम मोदी ने शिवाजी स्मारक के शिलान्यास का पहला चरण पूरा करते हुए जल पूजन किया था. जिसके बाद अब उन्होंने MMRDA ग्राउंड स्थित छत्रपति शिवाजी की भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया है.
शिवाजी स्मारक की यह हैं खासियतें :
- पीएम मोदी आज अपने महाराष्ट्र दौर पर हैं.
- जहाँ वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
- जिसमे से पहला शिवाजी स्मारक का भूमिपूजन करना होगा.
- वहीं दूसरी ओर पुणे में मेट्रो का शिलान्यास भी है, जिसका पहला चरण शुरू होगा.
- बताया जा रहा है कि यह शिव स्मारक मुंबई में समुद्रतट से दूर एक आइलैंड पर बनाया जायेगा.
- जिसके लिए एक कृत्रिम आइलैंड का निर्माण भी किया जायेगा.
- यह स्मारक अमेरिका में स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी की तर्ज पर बनाया जायेगा.
210 मीटर उंची होगा स्मारक :
- गौरतलब है कि, इस स्मारक की उंचाई करीब 210 मीटर होगी.
- आपको बता दें कि यह ऊंचाई स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी से भी अधिक बतायी जा रही है.
- जिसके बाद अब पीएम मोदी ने इस विधि का पहला चारण पूरा कर लिया है.
- हाल ही में उन्होंने नाव पर सवार हो जल पूजन किया.
- जिसके बाद अब खबर है कि उन्होंने MMRDA ग्राउंड स्थित शिवाजी की भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण किया है.