नोटबंदी पर लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष द्वारा जारी विरोध से पीएम नरेंद्र मोदी बेहद आहत है। उनको इस बात से सबसे बड़ी समस्या है कि विपक्ष उन्हें बार-बार चर्चा के लिए सदन में मौजूद रहने को कहता है। लेकिन वहां पहुंचे पर उनके खिलाफ नारेबाजी होती है और उन्हें इस मुद्दे पर बोलने नहीं दिया जाता है। इसके से परेशान होकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में सासदों से कहा कि वह नोटबंदी और डिजिटलीकरण के फयादे जनता के बीच जाकर उन्हें बताएं।
पीएम मोदी का सांसदों के लिए निर्देश:
- पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों कहा कि जिस तरह आप लोग चुनाव प्रचार करते है, उसी तरफ नोटबंदी के फायदे भी जनता को बताएं।
- जमीनी स्तर पर जाकर जनता को नोटबंदी और डिजिटाइजेश की जरूरत के संबंध में अवगत कराएं।
- आप जनता के नुमाइंदे है, जनता की बीच जाएं।
- उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकार का जिम्मा नहीं है।
- जिस तरह मतदान के समय देशभर में ईवीएम के संबंध में प्रचार किया जाता है, वैसे ही कैशलेस सिस्टम का प्रचार कीजिए।
- पीएम ने इस यहां जनता के धैर्य का उदाहरण भी दिया।
- उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग गाड़ी ओवरटेक करने पर गोली चला देते है, लेकिन एटीएम की लाइन के बाहर उनका धैर्य देखिए।
- पीएम के कहा, विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा।
- मैं राज्यसभा में जाता हूं तो मेरे खिलाफ नारे लगाते है, लेकिन चर्चा नहीं करते।
- ऐसे में सांसद जमीन स्तर पर काम कर इन्हें एक्सपोज करें।