बीते 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के बड़े नोटों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से सभी लोग परेशान हो गए थी और बैंकों और एटीएम के बाहर लम्बी लाइनें लग गयी थी। विपक्षी पार्टियों द्वारा भी इसका बहुत विरोध किया जा रहा है जिसके बाद पीएम मोदी ने जनता को इससे राहत देते हुए यह फैसला किया है।
अब आइनॉक्स से भी निकलेंगे पैसे :
- बड़े नोटों के बंद हो जाने से जनता की समस्याओं को कम करने के लिए सरकार ने एक पहल की है।
- सरकार द्वारा अब जनता के लिए आइनॉक्स सिनेमा से भी पैसे निकालने की सुविधा दी जा रही है।
- आइनॉक्स सिनेमा पर जाकर कोई भी अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके 2000 तक नगद ले सकता है।
- जब इस समय हर बैंको और एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लम्बी लाइने लगी हुई।
यह भी पढ़े : केन्द्र सरकार के खिलाफ लखनऊ से ममता बनर्जी का ‘हल्ला बोल’!
- वहीं केंद्र सरकार का यह आदेश निश्चित तौर पर जनता के लिए काफी राहत लेकर आया है।
- इसके पहले सरकार द्वारा देश के पेट्रोल पम्प और बिग बाजार से 2000 तक नगद निकालने की सुविधा दी थी।
- 115 शहरों और कस्बों में स्थित 258 बिग बाजार और FBB स्टोर्स में यह सुविधा दी गयी है।
यह भी पढ़े : भतीजे ने किया पलटवार, चाचा हुए `बाहर`!