प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय इजराइल यात्रा पर हैं. भारत और इजराइल की दोस्ती की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया.
पीएम मोदी के लिए बनेगा देसी खाना-
- इजराइल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास डिनर का इंतज़ाम किया गया है.
- पीएम मोदी को इजराइल में देसी खाना परोसा जायेगा.
- इजराइल में पीएम मोदी के डिनर के लिए मेनू बना है.
- इस मेनू में खांडवी, मूंग दाल पूरी, इडली, दम आलू, मकई पालक, माँ की दाल, कुरकुरी भिंडी, सब्जी कोरमा, कुंभ का पुलाव आदि परोसा जायेगा.
‘I for I’ का मतलब ‘इजराइल फॉर इंडिया’: पीएम मोदी
भारत-इजराइल के बीच दोस्ती हुई गहरी-
- पीएम मोदी तीन दिवसीय इजरायल यात्रा पर है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल पहुंचे तो पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी का स्वागत गले मिलकर किया।
- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी के स्वागत किया।
- पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए हिंदी में कहा, ‘ आपका स्वागत है मेरे दोस्त।’
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल दौरे के दूसरे दिन इजरायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की।
- इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘आई’ इंडिया-इजरायल को जोड़ता है।
- पीएम मोदी ने कहा कि मेरा दौरा दोनों देशों के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है।
26/11 हमले में बाल-बाल बचे ‘बेबी मोशे’ से मिले पीएम मोदी!
आजादी के बाद पहली बार इजराइल जाने वाले प्रधानमंत्री बने पीएम मोदी-
- भारत की आजादी को 70 सालों में इजराइल के दौरे पर एक भी भारत का प्रधानमंत्री नहीं गया है।
- वहीँ इजराइल हमेशा से भारत के रूप में एक दोस्त को देखता रहा है।
- पीएम मोदी 70 सालों में इजराइल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे इजरायल, पीएम नेतन्याहू ने किया स्वागत!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री को दिए योगा के आसान टिप्स!