प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 27 दिसम्बर को उत्तराखंड के देहरादून में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यह संबोधन भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत किया। इसके साथ ही अपने दौरे के तहत पीएम मोदी ने उत्तराखंड को चार धाम हाईवे की सौगात भी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी LIVE:
दूर-दूर तक माथे ही दिखाई दे रहे हैं:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड को चार धाम की सौगात दी।
- जिसके बाद चार धाम की यात्रा और अधिक सहज हो जाएगी।
- इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में भी शिरकत की।
- जहाँ उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर जनसभा को भी संबोधित किया।
- अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने मंच पर बैठे सभी नेताओं को नाम लिया।
- उस के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, दूर दूर तक माथे ही दिखाई दे रहे हैं।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये देवभूमि हैं और ये वीरों की भी भूमि है।
- इसी में आगे जोड़ते हुए पीएम ने कहा कि, इस धरती पर आप मुझे आशीर्वाद देने आये हैं, मैं आपको नमन करता हूँ।
2014 में आधा मैदान भी नहीं भरा था:
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, 2014 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर जब मैं यहाँ आया था।
- इसी में आगे उन्होंने कहा कि, तब आधा मैदान भी नहीं भर पाया था।
- इसपर चुटकी लेते हुए पीएम ने कहा कि, आज क्या कार्यक्रम है?
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता डॉ महेश शर्मा ने इंदिरा गांधी पर साधा निशाना !