Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जाने क्या है पीएम मोदी की समर इंटर्नशिप, 15 मई तक करें आवेदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छ भारत की दिशा में एक और कदम बढाते हुए ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’ का जिक्र किया. पीएम मोदी ने बच्चों को इस इंटर्नशिप से जुड़ने को कहा. आखिर क्या है ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’..? हम बता रहे है पीएम मोदी की समर इंटर्नशिप के बारे में.  

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप:

-इन समर वैकेशंस में सरकार कॉलेज के स्टूडेंड्स के लिए व्यापक स्तर इंटर्नशिप का मौका देने जा रही है।

-इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को सरकार की एक खास स्कीम से जोड़ना है।

-स्वच्छ भारत अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप (एसबीएसआई), 2018’ की पहल की है.

-जिसका उद्देश्य गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कॉलेज के युवाओं को गांवों में स्वच्छता से जुड़े कार्यों से जोड़ना है।

-यह अभियान प्रधानमंत्री के फेवरेट प्रोग्राम्स में से एक है।

-इस प्रोग्राम का नाम ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’ है, जिसमें छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा.

-स्वच्छ भारत से जुड़े इस प्रोग्राम में जो छात्र-छात्राएं अच्छा काम करेंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.

-इसकी खास बात यह है कि इस इंटर्नशिप के लिए सिर्फ 100 घंटों गांवों में देने होंगे, जिसके लिए स्टूडेंड्स को सर्टिफिकेट के अलावा कई अन्य फायदे मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट पर सरकार तेजी से काम कर रही है।

क्या है उद्देश्य:

एसबीएसआई का उद्देश्य देश भर के लाखों शिक्षित युवाओं में स्वच्छता क्षेत्र के लिए कौशल विकसित करना, जन जागरूकता का प्रसार और स्वच्छ भारत अभियान के लिए जनांदोलन को मजबूती प्रदान करना है।

इंटर्नशिप की शर्तों के अंतर्गत हर अभ्यर्थी को गांवों और उनके आसपास के इलाकों में श्रमदान, स्वच्छता बुनियादी ढांचा तैयार करने, सिस्टम तैयार करना है। इसके लिए हर स्टूडेंट को गांवों में 100 घंटों तक काम करने की जरूरत होगी।

कैसे जुड़े:

पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस इंटर्नशिप से जुड़ने के लिए छात्रों को एनरोल होना पड़ेगा.

इसके लिए सरकारी वेबसाइट sbsi.mygov.in पर जाकर आप पंजीकरण कर सकते हैं.

इस स्कीम से जुड़ने के लिए 25 अप्रैल 2018 से 15 मई 2018 तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित है.

बता दें कि यह इंटर्नशिप 1 मई 2018 से 31 जुलाई 2018 तक के समयावधि की होगी.

जिसमें आपको मात्र 100 घंटे देने होंगे.

पीएम ने ट्वीट करके दी जानकारी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के बारे में बताया. वहीं ट्वीट करके भी इसके बारे में जानकारी दी और छात्रों को इससे जुड़ने की अपील की.

मन की बात: समर स्वच्छ भारत इंटर्नशिप से जुड़े बच्चे

Related posts

रातों रात मजदूर ऐसे बना करोड़पति, बैंक अकाउंट में 1.17 करोड़ मौजूद!

Prashasti Pathak
8 years ago

वीडियो: सड़क पर इस तरह योगा करती लड़की का वीडियो हुआ वायरल!

Praveen Singh
7 years ago

‘नोट बंदी के बाद सभी दल डर कर हुए एक’:अमित शाह

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version