पीएम मोदी सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 25 सितंबर को नई योजना ‘सौभाग्य’ की शुरुआत करेंगे.यह जानकारी बिजली मंत्री आरके सिंह ने शनिवार को दी. योजना के बारे में आरके सिंह ने ज्यादा बताने से इनकार कर दिया, लेकिन माना जा रहा है कि इस योजना के तहत इस साल दिसंबर तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण कर दिया जाएगा.
24 घंटे बिजली देने का है संकल्प:
- केंद्र सरकार की योजना सभी को बिजली देने की है.
- इसी के तहत सौभाग्य के रूप में नयी योजना की शुरुआत की जाएगी.
- घर-घर बिजली पहुँचाने के लक्ष्य को जल्द ही पूरा करना चाहती है सरकार.
- इस योजना के लिए प्रोजेक्ट्स तैयार करने के राज्य सरकारों को निर्देश भी दिए गए हैं.
- साझा कार्यक्रम के तहत इसके लिए फण्ड का आवंटन भी किया जाएगा.
- आर के सिंह ने बताया कि सरकार सभी गावों तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है
- साथ ही सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2019 का लक्ष्य बना चुकी है.
- आरके सिंह ने बताया कि सरकार बिजली खरीदने से जुड़े कानूनों को और सख्त करेगी.
- इस साल के अंत तक 20 हजार मेगावॉट बिजली वायु ऊर्जा से और 20 हजार मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का लक्ष्य दिया गया है.