Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पूजा की हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस, हरियाणा सरकार ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश।

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली एक पत्रकार पूजा तिवारी की रविवार रात हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 146 में सद्भावना अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। ये घटना हत्या थी या आत्महत्या इसकी जांच जारी है। हरियाणा के फरीदाबाद में महिला पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त वहां मौजूद सभी ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान अमित और पूजा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे पूजा ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। अब दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई जिससे परेशान होकर पूजा ने छंलाग लगा ली। बताया जा रहा है कि अमित पूजा पर शक करता था जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट का नौबत भी आ चुकी थी।

पूजा की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ कर गई है। पूजा एक वेब पोर्टल की रिपोर्टर थीं। पूजा और उनके पत्रकार दोस्त अनुज मिश्रा ने मार्च के महीने में भ्रूण हत्या मामले का एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस दौरान स्टिंग मामले की आरोपी डॉ. अर्चना ने उन पर दो लाख रुपए उगाही करने का आरोप लगाया था। पूजा ने इसे झूठा बताया था। इसके बाद से वो कुछ परेशान भी थी। इस प्रकार से एक पत्रकार की मौत की घटना दुखद है और यह हत्या है अथवा आत्महत्या इस तथ्य का उजागर होना बेहद आवश्यक है।

Related posts

पोरबंदर : नेवी बेस के पास सुनायी दी तेज़ विस्फोट की आवाज़ !

Vasundhra
8 years ago

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री की जांच के लिए केजरीवाल ने लिखा विश्वविद्यालय के उप-कुलपति को पत्र!

Rupesh Rawat
8 years ago

न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत के सदस्य बनने की उम्मीदें बढीं, अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकारा!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version