भारत में एक हफ्ते के दौरे पर आये पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने प्रधानमंत्री मोदी को उन्हें भारत बुलाने के न्योते का पर धन्यवाद किया है.उन्होंने बोला भारत के साथ मेरा भावनात्मक और गहरा रिश्ता है.
प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा भारतीय मूल के हैं
- पुर्तगाल के प्रधानमन्त्री ने बोला भारत आकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ.
- एंटोनियो कोस्टा ने बोला उम्मीद है ये भारत दौरा भारत और पुर्तगाल के रिश्तों को और मज़बूत करेगा.
- भारत के साथ कई मुद्दों पर साझेदारी करने का ये मौक़ा विकासपूर्ण होगा.
- पुर्तगाल के प्रधानमन्त्री कल रात एक हफ्ते के दौरे पर दिल्ली पहुंचे.
- इस दौरे में भारत और पुर्तगाल के मध्य कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगें
- आज वो प्रधानमंत्री मोदी,राष्ट्रपति मुख़र्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाक़ात करेंगें.
प्रधानमंत्री मोदी से होगी कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता
- पुर्तगाल के प्रधानमंत्रीएंटोनियो कोस्टा का भारत दौरा तकरीबन एक हफ्ते का रहेगा.
- इस एक हफ्ते में वो भारत के साथ कई अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगें.
- एक हफ्ते की कार्यकारिणी में एंटोनियो कोस्टा कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे.
- आज प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वो प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे.
- प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम आठ और नौ जनवरी को बंगलुरु में आयोजित हो रहा है