सरकार द्वारा डाकघरों में पासपोर्ट संबंधी सभी सेवाओं के दिए जाने के लिए मार्च का महीना चुना गया है. जिसके बाद अब मार्च से देश के सभी डाकघरों में पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाएं आम जनता के लिए आरंभ कर दी जायेंगी.
प्रथम चरण 31 मार्च से पहले होगा शुरू :
- डाकघरों में पासपोर्ट संबंधित सेवाओं की शुरुआत के लिए सरकार द्वारा मार्च का माह चुनाव गया है.
- जिसके तहत अब मार्च में इस योजना का पहले चरण शुरू किया जाएगा.
- आपको बता दें कि यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी है.
- सुषमा ने ट्वीट में बताया कि यह सेवा कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू व झालवाड़ जैसे विभिन्न क्षेत्रों से शुरू की जायेगी.
- साथ ही लिखा कि यह हमारा प्रयास है कि यह सेवा केन्द्र जिनकी घोषणा पहले चरण में की गई थी वे 31 मार्च से पहले ही शुरू हो जाएं.
- यही नहीं उन्होंने नए खोले गए केन्द्रों की सूची भी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की है.
- जिसके बाद उन्होंने लिखा कि हम इस चरण में राउरकेला, संबलपुर और कोरापुट में भी केन्द्र खोलने जा रहे हैं.
- वहीँ आगरा के लिए उन्होंने लिखा कि आचार संहिता लागू होने के कारण आगरा के बारे में अभी विचार नहीं किया गया है.
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/832269223401488384