राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट विस्तार के लिए मोदी मंत्रिमंडल के सितारे शपथ ले रहे हैं. आज सुबह 10:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में जिन 9 नए चेहरों को शामिल करने की संभावना थी, उनपर भी मुहर लग गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि मोदी सरकार की यह तीन साल में तीसरी बार कैबिनेट विस्तार है.
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति भवन में पहुंचे मोदी मंत्रिमंडल के नए ‘सितारे’
मोदी कैबिनेट में इन लोगों ने ली शपथ :
- बिहार से राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद की शपथ ली.
- पीयूष गोयल ने मंत्री पद की शपथ ली.
- निर्मला सीतारमण ने ली मंत्री पद की शपथ.
- मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्री पथ की शपथ ली.
- उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने मंत्री पद की शपथ ली.
- बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने मंत्री पद की शपथ ली.
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली.
- कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने मंत्री पद की शपथ ली.
- बिहार के आरा से बीजेपी सांसद आर के सिंह ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
- पूर्व IFS हरदीप सिंह पुरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
- राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
- उत्तर प्रदेश के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
- पूर्व IAS अफसर एल्फोंस कन्नथनम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें… कैबिनेट विस्तार: शपथ ग्रहण समारोह से शिवसेना ने बनाई दूरी
2019 लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर हुआ विस्तार :
- ये कैबिनेट विस्तार 2019 चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है.
- वहीं यूपी से 2 लोगों को इसमें जगह दी गई है.
- महेंद्र नाथ पाण्डेय, कलराज मिश्र और संजीव बालियान ने इस्तीफा दे दिया है.
- मध्यप्रदेश और कर्णाटक में आगामी चुनाव को देखते हुए भी वहां से एक-एक सांसदों को कैबिनेट में जगह दी गई.
- कुल मिलकर ये अब तक का सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार हुआ है.
यह भी पढ़ें… कैबिनेट विस्तार: पीएम मोदी का 4P फॉर्मूला