राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल इसी महीने की 25 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में सांसद उनके लिए एक विदाई समारोह आयोजित करने वाले हैं। विदाई समारोह 23 जुलाई को संसद के सेंट्रल हॉल में संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें… तस्वीरें: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ‘कोट डी आइवरी’ का सर्वोच्च सम्मान
23 जुलाई को है राष्ट्रपति का विदाई समारोह :
- इसी महीने की 23 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा।
- यह आयोजन सांसदों द्वारा संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
- नियमानुसार लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राष्ट्रपति मुखर्जी के लिए एक विदाई भाषण देंगी।
- उन्हें एक स्मृति चिन्ह और एक सिग्नेचर बुक भी दिया जाएगा जिस पर सभी सांसदों के हस्ताक्षर होंगे।
- विदाई समारोह के बाद राष्ट्रपति मुखर्जी अपने सम्मान में आयोजित एक चाय समारोह में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें… इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी!
17 जुलाई को है राष्ट्रपति चुनाव :
- आगामी सोमवार को अर्थात 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने वाला है।
- इस चुनाव में एनडीए ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
- वहीं विपक्ष ने उनके खिलाफ मीरा कुमार को उतारा है।
यह भी पढ़ें… यूपी राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजी कैराना, दादरी और मथुरा मामले में रिपोर्ट