राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।
कोविंद का राष्ट्र के नाम संदेश-
- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम संदेश
- दिया।
- उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत का सपना, हमारे गांव, ग़रीब और देश के समग्र विकास का सपना था।
- उन्होंने कहा कि आज़ादी के लिए हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं, जिन्होंने इसके लिए कुर्बानियां दीं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि देश को राह दिखाने वाले अनेक महापुरुषों और क्रांतिकारियों का हमें आशीर्वाद मिला।
- राष्ट्रपति कोविंद ने महात्मा गांधी ने समाज और राष्ट्र के चरित्र निर्माण पर बल दिया।
राष्ट्रपति ने दिया बधाई संदेश-
- जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
- राष्ट्रपति ने कहा कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
- कोविंद ने कहा, ‘भगवान कृष्ण के जीवन के आदर्श सबके लिए मूल्यवान है।’
- आगे उन्होंने कहा कि अनीति के विरुद्ध नीति का साथ देने, लोक कल्याण की भावना से काम करने।
- फल की चिंता किए बिना कर्म करने की उनकी शिक्षा सबको प्रेरणा देती है।
- उन्होंने कहा, “आइए इस पावन पर्व के दिन हम सब श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और लोकहित में काम करते हुए अपने समाज एवं राष्ट्र को मजबूत बनाएं।”
- इस वर्ष भगवान कृष्ण की जयंती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मनाई जा रही है।
- हाल ही में रामनाथ कोविंद ने 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
- शपथ समारोह में राष्ट्रपति के रूप में राम नाथ कोविंद ने अपने प्रथम संबोधन में देश के 125 करोड़ देशवासियों को नमन किया.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: 125 करोड़ देशवासियों को नमन करता हूं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद