पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मिलने उनकी माँ और पत्नी पाकिस्तान पहुंची थी. यहाँ पाकिस्तान ने मानवता को शर्मसार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और अपने नापाक इरादों से पाक ने जाधव की माँ और पत्नी को अपमानित करने का काम किया था. इसके बाद देशभर में पाक के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा था. इस मुद्दे पर सदन में आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपना पक्ष रखा और पाक को जमकर लताड़ा.
राज्यसभा में सुषमा स्वराज का बयान:
- कुलभूषण जाधव मामले पर बयान देते हुए सुषमा स्वराज ने पाक को लताड़ा.
- उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जावध का मामला उठाया
- सुषमा स्वराज ने बताया कि इस्लामाबाद में मां और पत्नी ने मुलाकात की
- उन्होंने कहा कि भारत फांसी की सजा रुकवाने में कामयाब रहा
- सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार ने लभूषण की फांसी टलवाई
- उन्होंने कहा कि भारत के दबाव में मिली मुलाकात मंजूरी
- सुषमा स्वराज ने कहा कि मीडिया को परिवार के पास आने का मौका दिया
- लेकिन पाक ने की चूड़ी, बिंदी भी उतरवा दिया
- उन्होंने बताया कि कुलभूषण ने मां से पूछा बाबा कैसे हैं
पूरा सदन दिखा एकसाथ
- जाधव परिवार के कपड़े बदलवाए गए जो कि शर्मनाक था.
- सुहागिनों को विधवा की तरह पेश किया गया
- सुषमा स्वराज ने सदन ने कहा कि मुझसे बात करते रो पड़ा परिवार
- उनके परिवार को अपशब्द कहे गए
- यहाँ तक कि बातचीत में इंटरकॉम बंद किया गया
- जाधव की पत्नी के जूते उतरवाए गए.
- सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान ने जो कुछ किया है वो बेहद शर्मनाक है.
- पाकिस्तान की इस हरकत पर सरकार ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है.
- पाकिस्तान ने जो कार्य किया है उससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है.
- वहीँ विपक्ष भी इस मुद्दे पर एक साथ दिखाई दिया.
- गुलाम नबी आजाद से लेकर कई नेताओं ने सुषमा स्वराज की बातों से सहमति जताई.