देश को अगला राष्ट्रपति देने के लिए आगामी 17 जुलाई की तारीख पर मतदान होने तय किये गए हैं. जिसके तहत इसके लिए सभी पार्टियों द्वारा अपनी तैयारियां की जा रही हैं. आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने इस दिशा में कई पार्टियों के साथ बैठक भी की है. जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि आगामी 23 जून से पहले बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा हो जायेगी.
उम्मीदवार का नाम ना बताने का लगा था आरोप :
- देश में आगामी 17 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना तय किया गया है.
- जिसके बाद अब इस दिशा में कांग्रेस और बीजेपी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
- आपको बता दें कि बीजेपी द्वारा अपनी पार्टी के उम्मीदवार को चुनने के लिए एक समिति बनाई गयी है.
- इस समिति में बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ, वेंकैया और अरुण जेटली को चुना गया था.
- जिसके बाद अब बीजेपी द्वारा विभिन्न पार्टियों से मुलाक़ात की जा रही है.
- साथ ही सभी पार्टी दिग्गजों से इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है ताकि सभी सहमती हो सके.
- आपको बता दें कि यदि सभी पार्टियों की एक उम्मीदवार के लिए सहमती बनती है,
- तो राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं होगा साथ ही एक उम्मीदवार इस पद की शपथ लेगा.
- परंतु हाल ही में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाया गया है.
- साथ ही कहा गया है कि उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार का नाम नहीं बताया गया है.
- जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा एक ऐलान किया गया है.
- इस ऐलान के तहत कहा गया है कि आगामी 23 जून से पहले बीजेपी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे.
- जिसके बाद सभी पार्टियों की नज़र अब बीजेपी के उम्मीदवार पर है जो जल्द ही सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें : RK नगर उपचुनाव: EC के TTV और पलानिस्वामी के खिलाफ FIR के आदेश!