आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. मोदी सरकार के आने के बाद 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जाने लगा. वहीँ गांधी जयंती के अवसर पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुँच कर बापू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके (pm modi paid tribute) साथ रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी वहां मौजूद रहे और सभी ने बापू को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बापू को किया याद (pm modi paid tribute):
- बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए महात्मा गांधी को याद किया है.
- उन्होंने लिखा कि “गांधी जयंती पर बापू को शत्-शत् नमन! मैं गांधी जयंती पर प्रिय बापू को नमन करता हूं.”
- “उनके महान आदर्श दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं.”
गांधी जयंती पर बापू को शत्-शत् नमन! I bow to beloved Bapu on Gandhi Jayanti. His noble ideals motivate millions across the world. pic.twitter.com/NFUHMLVCxo
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2017
बापू के कुछ अनमोल विचार:
- यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है.
- भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.
- किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.
- काम की अधिकता ही नहीं, अनियमितता भी आदमी को मार डालती है.
- लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढ़ाना.
- पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है, क्योंकि पुस्तकें अन्तःकरण को उज्ज्वल करती हैं.
- जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है.
- अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है.
- अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद.
- जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.
ये भी पढ़ें, चरखा चलाते हुए बोले सीएम योगी- खादी को बढ़ावा दे रही सरकार
ये भी पढ़ें, गाँधी जयंती आज, सीएम ने गाँधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण