देश में अब आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना तय हो गया है. बता दें कि हाल ही में UPA पार्टी द्वारा बैठक कर अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है. जिसके तहत मीरा कुमार रामनाथ कोविंद के विपक्ष में खड़ी होंगी.
23 जून को भरेंगी नामांकन :
- देश को अगला राष्ट्रपति देने के लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदान कि तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गयी है.
- बता दें कि इसी क्रम में दोनों पार्टियों के उम्मीदवार आगामी 23 जून को अपना नामांकन भरेंगे.
- जिसके तहत NDA की ओर से रामनाथ कोविंद इस चुनाव में खड़े होंगे.
- तो वहीँ अब UPA की ओर से मीरा कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
- आपको बता दें कि हाल ही में विपक्षी दलों द्वारा एक बैठक कर इस नाम पर सहमति बनायीं गयी है.
- जिसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सभी पार्टियों से मीरा कुमार को समर्थन देने की अपील की है.
- आपको बता डिकन कि इस नाम की घोषणा होने के साथ ही BSP सुप्रीमो मायावती ने अपना समर्थन दिया है.
- जिसके बाद एक एक कर सभी पार्टियां अपना समर्थन मीरा कुमार को दे रही हैं.
- इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव द्वारा भी अपना समर्य्था दिया गया है.
- साथ ही नितीश कुमार पर निशाना भी साधा है और उन्हें दोबारा विचार करने का सुझाव दिया है.
- आपको बता दें कि बीते समय में JDU द्वारा विपक्ष को करार जवाब देते हुए NDA के उम्मीदवार का समर्थन किया गया था.
- उनके इस कदम पर गठबंधन की पार्टियों द्वारा उनसे सवाल भी किये गए थे.
- साथ ही पूछा गया था कि वे अपने गठबंधन को तोड़ देना चाहते हैं क्या.
- जिसके बाद अब लालू प्रसाद ने सीधे तौर पर नितीश को दोबारा विचार करने की बात की है.
यह भी पढ़ें : सिक्किम के मुख्यमंत्री ने GJM के आंदोलन का किया समर्थन!