Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम मोदी चेन्नई में, प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर किया विरोध

prime-minister-narendra-modi-inauguration-defence-expo-2018-chennai

prime-minister-narendra-modi-inauguration-defence-expo-2018-chennai

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु के चेन्नई में डिफेंस एक्सपो में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष डिफेंस एक्सपो की थीम ‘भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं, इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने काला झंडा दिखा कर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि पीएम मोदी आज विपक्ष के खिलाफ उपवास कर रहे है।

प्रदर्शनकारियों ने कावेरी नदी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वो आज सुबह 9.35 बजे करीब चेन्नई पहुंचे। इस दौरान वहां कावेरी नदी के मुद्दे को लेकर तमाम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इन प्रदर्शनकारियों में तमिल आर्ट्स एंड कल्चर फोरम, MDMK नेता वाइको, TVK नेता वेलमुरुगन के अलावा डीएमके नेता भी शामिल होंगे। सभी संगठन कावेरी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

डिफेंस एक्सपो 2018 का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम: 

प्रधानमंत्री आज कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में डिफेंस एक्‍सपो के 10वें संस्‍करण डिफेंस एक्‍सपो- 2018 का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष डिफेंस एक्‍सपो की थीम ‘भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब’ है। इस दौरान रक्षा प्रणालियों और इनके कलपुर्जों के निर्यात में भारत की क्षमता को दर्शाया जाएगा। लगभग 150 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शकों सहित 670 से भी ज्‍यादा प्रदर्शक डिफेंस एक्‍सपो में शिरकत करेंगे। इस वर्ष सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र का लगभग 15 प्रतिशत का समुचित प्रतिनिधित्‍व होगा।

भारतीय प्रतिभागियों में कई प्रमुख कंपनियां जैसे कि टाटा, कल्‍याणी, भारत फोर्ज, महिन्‍द्रा, एमकेयू, डीआरडीओ, एचएएल, बीईएल, बीडीएल, एमडीएल, जीआरएसई, जीएसएल, एचएसएल, आयुध कारखाने इत्‍यादि शामिल हैं।

डिफेंस एक्‍सपो-2018 में भाग लेने वाली प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनियों में लॉकहीड मार्टिन, बोइंग (अमेरिका), एसएएबी (स्‍वीडन), एयरबस, राफेल (फ्रांस),यूनाइटेड शिपबिल्डिंग (रूस), बीएई सि‍स्‍टम्स (ब्रिटेन), सिबत (इस्राइल), वार्टसिला (फिनलैंड), रहोड एंड श्‍वार्ज (जर्मनी) इत्‍यादि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री चेन्‍नई के अड्यार स्थित कैंसर संस्‍थान का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर हीरक जयंती भवन, श्रीपेरंबदूर स्थित उपशामक देखभाल केंद्र (महावीर आश्रय) और अड्यार कैंसर संस्थान स्थित डे केयर सेंटर एवं नर्सों के क्वार्टर का उद्घाटन करने वाली पट्टिका का अनावरण करेंगे।

आज सरकार करेगी उपवास, खाते हुए कैमरे में न आने की दी हिदायत

Related posts

21 अगस्त : इतिहास के पन्नों में आज के दिन क्या है ख़ास!

Deepti Chaurasia
7 years ago

बलूच नेता नाएला कादरी ने ‘गंगा’ को बताया हिन्दुस्तान की पहचान!

Rupesh Rawat
8 years ago

तीन तलाक : केंद्र सभी राज्यों को जल्द जारी करेगी एडवाइजरी!

Namita
7 years ago
Exit mobile version