तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करेगी। बता दें कि 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है।
आया तीन तलाक पर ‘सुप्रीम’ फैसला-
- गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए एडवाइजरी जारी करेगी।
- सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए मामले पर 6 महीने की रोक लगा दी है।
- कोर्ट में पांच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया।
- साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन तलाक मामले पर कानून बनाने का आदेश दिया।
- बता दें कि इस सुनवाई के लिए पांच अलग-अलग धर्मों के न्यायाधीशों की एक पीठ का गठन किया गया था.
- इस पीठ की अध्यक्षता CJI खेहर द्वारा की गई।
सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम :
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
- उन्होंने उच्चतम न्यायालय के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया।
- साथ ही उन्होंने इस फैसले को मुस्लिम महिलाओं के हित में बताया।
- पीएम मोदी ने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं को समानता देता है और महिला सशक्तीकरण के लिए एक मजबूत कदम है।