पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. जिसके तहत सुबह 10:30 बजे तक करीब 12% मतदान किया जा चुका है. बता दें कि आम जनता जहाँ एक ओर सुबह 7 बजे से मतदान करने के लिए लाइने लगाकर खड़ी है. वहीँ सभी पार्टियों के नेता एक-एक कर सम्बंधित मतदान बूथ पर अपना मतदान करने पहुंचे हैं. आइये जानते हैं कौन से नेता अब तक अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं.
मोहाली, लंबी, भटिंडा में डाले गए वोट :
- पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.
- जिसके तहत जनता अपने मताधिकार को इस्तेमाल करने आज सुबह से ही पहुंच चुकी है.
- बता दें कि इस बीच सभी पार्टियों के नेता भी अपने वोट डालने पहुंचे हैं.
- शिरोमणि अकाली दल के नेता जेजे सिंह ने अपने परिवार सहित पटियाला में वोट डाला
- आपको बता दें कि जेजे सिंह पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह के विपरीत खड़े हुए हैं.
- साथ ही सुच्चा सिंह छोटेपुर (अपना पंजाब पार्टी) ने गुरदासपुर में वोट डाला है.
- वहीँ पंजाब के जलंधर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रगट सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
- साथ ही भटिंडा से आप पार्टी के नेता गुरप्रीत गुग्घी ने भी अपना वोट डाला.
- आपको बता दें कि आप पार्टी के भगवंत मान ने मोहाली से अपना वोट डाला है.
- गौरतलब है कि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने भी लंबी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.