बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सुशील मोदी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सफाई दी। राबड़ी देवी ने इस बयान को मजाक बताया । गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर पुनर्विचार करने को कहा था जिसके बाद राबड़ी देवी ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि ‘अगर वो नीतीश जी को ले जाना चाहते हैं तो उन्हें अपने गोद में उठा कर ले जाए।’
अप्पतिजनक टिपण्णी पर जवाब नीतीश जी को देना चाहिए: सुशील मोदी
- सुशील मोदी के खिलाफ दिए गए बयान पर राबड़ी देवी ने दी सफाई।
- दिए गए बयान को उन्होंने मज़ाक की संज्ञा दी ।
- राबरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की दिवंगत पत्नी के साथ हम उठते-बैठते थे उनसे हमारा भाभी का रिश्ता था।
- इसलिए नीतीश जी के साथ भी हमारा देवर-भाभी का रिश्ता है ।
- तो इसमें इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है।
- बता दें कि हाल ही में सुशील मोदी और बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव कि खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी थी ।
- इसका हवाला देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि “ऐसा करने के पहले वे नहीं सोचते पर जब हमने मजाक में कुछ कह दिया तो उसे आपत्तिजनक की संज्ञा दे दी जाती है।”
- सुशील कुमार मोदी ने राबड़ी देवी द्वारा कि गई आपत्तिजनक टिपण्णी पर कहा कि “इसका जवाब स्वयं नीतीश जी को देना चाहिए क्योंकि राबड़ी जी ने नीतीश जी पर उंगली उठायी है”
- बयान वापस लेने कि बात पर सुशील मोदी ने कहा कि “गोली या बोली जब एक बार निकल जाती है तो वापस नहीं आती’
- सुशिल मोदी ने ये भी कहा कि “राबड़ी देवी पूर्वमुख्यमंत्री और सत्तासीन महागठबंधन के सबसे बडे दल राजद की शीर्ष नेत्री हैं।’
- ‘उनके द्वारा अपने ही गठबंधन के मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाना फिर उसे मजाक कि संज्ञा देने ‘
- ‘क्या कोइ मजाक हो सकता है।’
- ‘इसका जवाब नीतीश कुमार ही दे सकते हैं ।’
ये भी पढ़ें :बंगाल में क्रेश हुआ ‘चीता हेलिकॉप्टर’, 3 अधिकारियों की मौत, 1 घायल!