खुद को देवी बताने वाली राधे मां की मुश्किलें बढ़ गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को राधे माँ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने राधे मां के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के खिलाफ याचिका दर्ज की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज न करने को लेकर पुलिस को फटकार लगाई.
राधे माँ के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर-
- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के बाद अब राधे माँ की मुश्किलें बढ़ सकती है.
- पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अब राधे मां के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश.
- साथ ही पुलिस को फटकार लगाईं है.
- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस से पूछा है कि अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई.
- इस मामले में हाईकोर्ट ने एस.पी. कपूरथला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
- बता दें कि कुछ महीनों पहले पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल हाईकोर्ट में राधे माँ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
- इसमें उन्होंने कहा था कि राधे माँ उन्हें फ़ोन कर डराती-धमकाती हैं.
- साथ ही बताया था कि राधे माँ उन्हें अपने खिलाफ बोलने से रोकने की कोशिश भी करती थी.
- अब 13 नवंबर से पहले पुलिस को इस मामले में जवाब देना है.