बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने रेप वाले बयान को लेकर महिला आयोग को जवाब भेज दिया है। इससे पहले आयोग ने दो बार सलमान खान को समन भेेजकर जवाब मांगा था लेकिन सलमान खान ने कोई जवाब नही दिया था। दो बार समन भेजने के बाद सलमान खान को तीसरा और आखिरी समन भेजा गया जिसका जवाब सलमान ने दे दिया है।
सलमान ने अपने जवाब में लिखा है कि आयोग को केस की सुनवाई करने का अधिकार नही है। महाराष्ट्र महिला आयोग ने सलमान खान के जवाब के बाद कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नही दी है। आयोग की तरफ से सिर्फ इतना कहा गया है कि उन्हे सलमान खान का जवाब मिल गया है। आयोग की तरफ पहले जवाब का अध्धयन किया जायेगा उसके बाद उस पर कोई कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञात हो कि सलमान खान ने जब से रेप विक्टिम वाला बयान दिया था तक हर जगह उनकी आलोचना हुई थी। महिलाओं के लिए काम करने वाले कई सगंठन उनके खिलाफ हो गयेे थे। इन सगंठनों के कहना था कि सलमान खान को उन सभी महिलाओं से माफी मांगने चाहिए जिनका उन्होने अपमान किया ।
आपको बताते चले इससे पहले नेशनल वुमन कमीशन की अध्यक्ष ललिता मंंगलम ने कहा था कि आयोग ने सलमान खान को एक चिट्टी लिखी थी जिसमें उनसे पूछा गया था कि उन्होने इस तरह का बयान क्याेे दिया। नेशनल वुमन कमीशन की अध्यक्ष ललिता मंगलम के अलावा बीजेपी की नेता शायना एनसी ने भी सलमान खान के इस बयान की कड़ी आलोचना की थी। उन्होने कहा था कि सलमान खान को अपने इस बयान की वजह से देशवासियों से माफी मांंगनी चाहिए।