कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी पार्टी है.आज कांग्रेस का 132वा स्थापना दिवस है.आज का दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बेहद ख़ास है.
राहुल गाँधी ने स्थापना दिवस पर फहराया झंडा
- इंडियन नेशनल कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गाँधी.
- पहली बार राहुल गाँधी पार्टी नेताओं और सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं.
- अपने संबोधन में राहुल गाँधी ने मोदी पर ज़ोरदार हमला बोला है.
- नोट बंदी पर उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरा है.
- राहुल गाँधी बोले प्रधानमंत्री ने बोला था कि मैं देश के लिए यज्ञ कर रहा हूँ.
- देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ यज्ञ कर रहा हूँ.
- राहुल गांधी ने बोला इस यज्ञ में आम आदमी की बली चढ़ रही है.
कांग्रेस पार्टी आम जनता की है वो लोगों की सुनती है
- इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी बोले.
- कांग्रेस पार्टी ने स्वराज का असली मतलब बताया है.
- राहुल गाँधी पिछले कुछ महीनों से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं.
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का बिगड़ता स्वास्थ्य भी इसका कारण है.
- इसी महीने एक अहम संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी ने की थी.
- उस बैठक में सोनिया गाँधी मौजूद नहीं थीं.
साल 1885 में हुई थी कांग्रेस की स्थापना
- ब्रिटिश राज्य में ही इस पार्टी ने अपनी महत्वता बढ़ा ली थी.
- आजादी यानी 1947 के बाद भारत की प्रमुख पार्टी कांग्रेस बन गई थी.
- 1947 से साल 2016 तक इस पार्टी ने छह बार चुनावों में पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की है.
- साल 2014 चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है.